पामगढ़ में 9 मजदूरों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, सभी मरीजों को लेने देर रात टीम हुई रवाना VIDEO

Johar36garh (Web Desk)| छत्तीसगढ़ जांजगीर जिला के पामगढ़ ब्लॉक में बुधवार की देर रात आई रिपोर्ट में 9 लोग संक्रमित मिले हैं| जिनमे 5 महिला और 4 पुरुष शामिल हैं| रिपोर्ट मिलते ही स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन अमला में हड़कंप मच गया | तत्काल दोनों विभागों के आला अधिकारियों के बीच आपातकालीन बैठक चली | मरीजों को लेने के लिए 6 अलग-अलग टीम बनाई गई | इसके बाद देर रात सभी टीमों को अलग-अलग गावों के लिए रवाना किया गया |

आपको बता दे की संक्रमण से दूर रखने के लिए पामगढ़ ब्लॉक में स्वास्थ्य अमला और प्रशासनिक अमला दोनों ही मुस्तैदी से लगे हुए हैं | ये सभी कोरोना काल शुरू होने के समय से मैदान डटे हुए हैं, इस कारण से इन्हें एकजुट होने में कोई समय नहीं लगा | सूचना मिलते ही एसडीएम अनुपम तिवारी, तहसीलदार श्रीमती जयश्री पथे, बीएमओ डॉ सौरभ यादव व स्वास्थ्य विभाग का पूरा अमला पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गया|  खासकर सभी विभाग के वाहन चालक अपने-अपने वाहन के साथ मौके पर पहुंचे थे |

बीएमओ डॉ सौरभ यादव के जानकारी अनुसार मरीज़ 6 अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं| जिसको देखते हुए स्वास्थ्य अमला और प्रशासनिक अमला मिलकर दोनों की 6 टीम बनाई गई| उसे वाहनों के साथ विशेष दिशा-निर्देश देते हुए गांव के लिए रवाना किया गया | ये टीम गांव में जाकर उक्त मरीजों की पहचान करेंगी | जिसके बाद उन्हें स्पेशल कोरोना एम्बुलेस से बिलासपुर हॉस्पिटल भेजा जायेगा | एसडीएम अनुपम तिवारी व तहसीलदार श्रीमती जयश्री पथे ने सभी गांव और चोरभट्टी क्वारेंटाइन सेंटर में नाकाबंदी की तैयारी में जुट गए हैं |

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ये सभी मजदूर पामगढ़ के चोरभट्टी क्वारेंटाइन सेंटर में ठहराए गए थे, जिन्हें 6 दिन पहले ही 14 दिन पुरे होने के बाद घर वापसी कराया गया था |  ये सभी मजदूर संभवतः अहमदाबाद से आए हुए हैं |  सभी मजदूर अलग-अलग 6 गांव के रहने वाले हैं |  जिसमें केसला, झूलन, कोनारगढ़, सेमरिया, भिलौनी और कोसा (छहडोलिया) शामिल है |  सभी को चोरभट्टी के क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था |

पामगढ़ में 9 मजदूरों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, सभी मरीजों को लेने देर रात टीम हुई रवाना VIDEO

इस क्वारेंटाइन सेंटर से 10 संदिग्ध लोगों का सैंपल लेकर जाँच के लिए रायपुर एम्स भेजा गया था |  जिसमे से 9 लोगों की रिपोर्ट आज देर रात पॉजिटिव आई है |

पामगढ़ में 9 मजदूरों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, सभी मरीजों को लेने देर रात टीम हुई रवाना VIDEO

Join WhatsApp

Join Now