JJohar36garh News|जांजगीर जिला के पामगढ़ में बीती रात में एक कपड़े दूकान में धावा बोलकर नकदी समेत 40 हजार के सामान पार कर दिए | चोरों दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा डीवीआर को भी अपने साथ ले गए| ताकि उनकी पहचान न हो सके | शिकायत पर पुलिस में अज्ञात चोरो के खिलाफ मामला दर्ज़ कर जाँच शुरू कर दी है |
दरअसल रात 1:30 बजे लगभग पामगढ़ पुलिस पेट्रोलिंग पर निकली थी, इसी दौरान शिवरीनारायण रोड स्थित कबीर वस्त्रालय का शटर 2 से 3 फिट खुला हुआ था| संदेह होने पर पुलिस की गाड़ी रुकी, तभी चोर मौका देखकर फरार हो गए| पुलिस टीम दुकान के पास पहुंची तो देखा की दुकान का ताला टूटा हुआ था | अंदर जाकर देखा तो काउंटर का ताला टूटा था, सामान बिखरा पड़ा था | इसकी जानकारी दुकान संचालक को दी गयी | संचालक ने बताया की गल्ले में रखे नकदी रकम सिक्का एवं दस का नोट टोटल 10000 और सीसीटीवी कैमरा डीवीआर कीमती 20000 और वर्क वाला साड़ी 20 नग कीमत 10,000 जुमला कीमती करीबन 40,000 रुपए आकि गई है | फ़िलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है |
दुकान के पीछे रहता है संचालक
दुकान संचालक फूलचन्द साहू अपने परिवार के साथ दुकान के पीछे निवास करता है | 12 अगस्त को रात्रि करीब 8:30 बजे दुकान का शटर बंद कर ताला लगाकर दुकान के पीछे रिहायसी आवास में चला गया था सहपरिवार रात्रि भोजन पश्चात करीब 11:00 बजे अपने अपने रूम में सोने चले गए थे रात्रि करीब 1:40 बजे दिनांक 12-13.08.2021 को आसपास के लोग बताएं कि दुकान का ताला टूटा हुआ है | तब दुकान जा कर देखा तो ताला टूटा हुआ मिला |
मौके से मिली बाइक
पुलिस को मौके से दो लोहे की सरिया मोड़ने वाली रायड समेत एक बाइक भी बरामद की है| बाइक की जानकरी लगाने पर वह भी चोरी की निकली| जिसकी शिकायत मुलमुला थाना में दर्ज है |
इसी मार्ग के घर में हुई चोरी
दुकान से कुछ ही दूरी पर कुछ माह पहले दिन दहाड़े एक घर पर चोरी हुई थी | चोरों ने मुख्य मार्ग किनारे बने घर का ताला तोड़कर नकदी पार कर दिए थे | घर वाले केवल कुछ ही घंटे के लिए घर को सूना छोड़कर गए थे |