Pamgarh : हाइवा चालक को आई झपकी, खड़ी मालवाहक को मारी ठोकर, हुआ क्षतिग्रत, टला बड़ा हादसा

JJohar36garh News|जांजगीर जिला के पामगढ़ में बुधवार की रात एक हाइवा ने सड़क किनारे खड़ी मालवाहक वाहन को ठोकर मार दी| हादसे में हाइवा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया|  जबकि मालवाहक वाहन का डाला भी टूट गया | घटना पामगढ़ थाना के पीछे मुख्य मार्ग में हुई | घटना में कोई जनहानि की सूचना नहीं है|

मिली जानकारी के अनुसार प्रतिदिन की तरह शाम को मालवाहक वाहन बिलासपुर से राशन का सामान लेकर पामगढ़ पहुंचा| सामान से भरी वाहन को मुख्य मार्ग से लगे एक राशन दुकान के सामने खड़ीकर घर चला गया था| रात लगभग 3 बजे के आसपास बिलासपुर की ओर से आ रही हाईवा के चालक को झपकी आ गई और मालवाहक वाहक के डाले को जबरदस्त ठोकर मार दी| जिससे हाइवा का कैबिन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया | घटना का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है की भरी मालवाहक का डाला सामने की ओर खिसक गया |  घटना में कोई जनहानि की सूचना नहीं है | सुबह टोचन कर हाइवा को टोचन कर ले जाया गया |  हाइवा बिलासपुर की बताई जा रही है जबकि मालवाहक पामगढ़ का ही है | हाइवा में रेती देखी गई | जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है की हाइवा रेती लेने के लिए शिवरीनारायण की ओर जा रहा था |  और यह हादसा हो गया |

See also  पुलिस आरक्षक का कारनामा : कुँवारा बताकर लड़की से 7 साल तक रेप, पत्नी के साथ मिलकर की जमकर मारपीट