पामगढ़ में कोरोना से बिगड़े हालात : आज मिले कुल 62 संक्रमित मरीज

JJohar36garh News|जांजगीर जिला के पामगढ़ ब्लॉक में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है| स्वास्थ्य अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार आज कुल 62 संक्रमितों की पुष्टि हुई है| इसमें 10 बच्चे भी शामिल है, एक बच्चे की उम्र महज 3 साल की है|


आज मिले संक्रमितों में

रसौटा – 17

कुटराबोड़ – 10

शिवरीनारायण – 09

खरौद – 07

राहौद और कोनार 03

तनौद – 02

पामगढ़, मेउ, लोहर्सी, महका, भुईगांव, तुस्मा, बरगाव,करमंदी , बलौदाबाजार, परसदा, आरसमेटा से 1-1  संक्रमित मिले हैं |

See also  रायपुर : स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल के निर्देश पर ओपीडी में गरीब मरीजों को मिलेगा नि:शुल्क सीटी स्कैन एवं एमआरआई जाँच सुविधा का लाभ