Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिला के पामगढ़ में लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है| आज पामगढ़ में कुल 9 संक्रमित मिले हैं | आज एक सचिव संक्रमित मिले है | स्वास्थ्य टीम आज फिर ग्राम पंचायत लोहर्सी पहुंच कर सैंपल ली है | जिसमें 2 लोग संक्रमित पाए गए हैं | इस बार गांव के अन्य मोहल्ले से सैम्पल लिया गया था | ससहा से भी 4 संक्रमित पाए जाने की सूचना है वही एक संक्रमित खोखरी में भी पाए गए हैं | वहीं एक संक्रमित बिलासपुर जिले के मस्तूरी का रहने वाला है, जिसका सैंपल पामगढ़ में लिया गया है | 