पामगढ़ में अज्ञात कारणों से युवती ने लगाई फांसी

JJohar36garh News|जांजगीर जिला के पामगढ़ में एक युवती ने आज घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पामगढ़ पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम लगरा निवासी केदार पाटले की 24 वर्षीय पुत्री प्रतिमा पाटले काफी दिनों से बीमारी से परेशान थी। आज सुबह घर में सभी लोग अपने अपने काम पर गए हुए थे। सुबह 11 बजे के आसपास युवती के पिता काम के बाद घर पहुंचा तब देखा कि युवती के अंदर है, उसे लगा कि उसके बेटी प्रेयर (प्रार्थना) कर रही होगी काफी देर हो जाने के बाद भी जब कमरे से कोई आहट सुनाई नहीं दी तो वह कमरे का दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन अंदर से कड़ी बंद थी| आवाज लगाने पर भी कोई जवाब नहीं मिला| किसी अनहोनी के संदेह में दरवाजा का कुंडी तोड़कर अंदर घुसे तो देखा कि उसकी बेटी फांसी के फंदे पर झूल रही है, परिजन उसे तत्काल उसे नीचे उतारा और उपचार के लिए हॉस्पिटल ले जाने की तैयारी चल रही थी इसी दौरान उसकी मौत हो गई|  परिजनों ने 108 को फोन कर इसकी सूचना दी|  पामगढ़ पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया|  मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

See also  पामगढ़ में तालाब के पास जुआ, 7 जुवाड़ीयानो को पकड़ने में पुलिस को मिली सफलता