JJohar36garh News|जांजगीर जिला के पामगढ़ में एक बाइक सवार युवक नदी की पुल पर अचानक गिर पड़ा, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट लगने से मौके पर ही युवक की मौत हो गई | घटना पामगढ़ थाना के ग्राम कोसीर और ससहा के मध्य पुल की है |

मिली जानकारी के अनुसार युवक रतन लाल करियारे पिता राम अवतार करियारे उम्र 25 साल बिलासपुर जिले के कानन पेंडारी गांव का निवासी है| ससहा में इसका ससुराल है, घटना से लग रहा है की वह बिलासपुर की ओर से आ रहा था | कोसीर पुल पर उसका बाइक अनियंत्रित होकर गिर गया| गिरने से युवक के सिर पर गंभीर चोट आई और खून बहने लगा| जब लोग उसके पास पहुंचे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी | खबर लिखे जाने तक मौके पर 112 की टीम पहुंच चुकी है | पूरी जानकारी जाँच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी |