पामगढ़ में बेरोजगारों से मज़ाक, भर्ती आयोजित कर नहीं पहुंचे SIS के अधिकारी

JJohar36garh News|जांजगीर जिला के पामगढ़ में मंगलवार को बेरोजगारों के साथ अच्छा मजाक हो गया। नौकरी पाने की चाह में पामगढ़ ब्लॉक के युवा दूर-दूर से थाना परिसर पहुंचे थे लेकिन भर्ती करने वाली कंपनी का कोई अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे काफी देर इंतजार करने के बाद युवा अपने आप को छला महसूस करते हुए कंपनी को कोसते हुए वापस घर चले गए। बेरोजगारी को लेकर परेशानी युवाओं के चेहरे पर साफ नजर आ रही थी युवाओं को उम्मीद थी कि कहीं ना कहीं उनकी नौकरी लग जाएगी और वर्तमान में चल रहे आर्थिक तंगी से उन्हें कुछ राहत मिलेगी लेकिन कंपनी के किसी भी अधिकारियों के नहीं पहुंचने से उनकी यह उम्मीद टूट गई।

दरअसल सिक्योरिटी स्किल काउंसिल इंडिया लिमिटेड द्वारा जांजगीर जिला में एसआईएस में सुरक्षा जवानों और अधिकारियों के स्थाई पदों पर भर्ती की जा रही थी|  कंपनी द्वारा 1260 पद निर्धारित किए थे| विज्ञापन के अनुसार भर्ती अलग-अलग तारीख पर जांजगीर जिला के सभी थाना परिसर में होनी थी|  1 फरवरी को पामगढ़ थाना परिसर में भी भर्ती रखी गई थी | विज्ञापन के माध्यम से युवा सुबह से ही थाना परिसर पहुंचने लगे काफी देर हो ना हो जाने के बाद भी कंपनी का कोई स्टाफ मौके पर नहीं पहुंचा। बेरोजगारों द्वारा दिए गए नंबर पर फोन लगाने पर कोई उत्तर नहीं मिला | जिससे बेरोजगारों में नाराजगी देखने को मिली, यहां पहुंचे अधिकांश युवा तिहाड़ी मजदूरी करते हैं, जो अपनी मजदूरी छोड़ कर यहां पहुंचे थे। इसलिए उनमें कम्पनी के खिलाफ नाराजगी देखने को मिली। बेरोजगार युवाओं का कहना था कि जब भर्ती स्थगित कर दी थी तो इसकी जानकारी भी प्रकाशित कर देनी थी। जिससे हमें परेशान होना नहीं पड़ता।

Join WhatsApp

Join Now