Saturday, November 23, 2024
spot_img

VIDEO : पामगढ़ में भारी पुलिस बल के बीच हॉस्पिटल भेजे गए 13 संक्रमित, देर रात ग्रामीण माने प्रशासन की बात

Johar36garh(Web Desk)| छत्तीसगढ़ जांजगीर जिला के पामगढ़ में रविवार की रात मिले 33 मरीजों को हॉस्पिटल ले जाने में प्रशासन को भारी मशक्क्त का सामना करना पड़ा | देर रात प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में लोगों को समझाती रही |  भारी पुलिस बल के साथ सभी संक्रमितों को कोविड हॉस्पिटल भेजा गया | गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था |  गांव का कोई भी संक्रमित सामने आने को तैयार नहीं हो रहे थे | जबकि कलेक्टर ने गांव को चिन्हांकित कर  वार्ड क्रमांक 6 व 7 को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।पामगढ़ के ग्राम सेमरिया (डिघोरा) वार्ड क्रमांक 6 व 7 में आज सुबह स्वास्थ्य विभाग की टीम संक्रमितों को हॉस्पिटल ले जाने पहुंची, उस दौरान ग्रामीणों से हल्की नोकझोक के बाद 33 में से 20 संक्रमितों को हॉस्पिटल लेकर गई | लेकिन 13 संक्रमितों ने हॉस्पिटल जाने से मना कर दिया, और ग्रामीण रास्ते को घेर लिया| जिससे स्वास्थ्य विभाग की टीम में हड़कंप मच गया| मामले को देखते हुए मुलमुला थाना को सूचित किया गया| थाना से पहुंची पुलिस ने मामले को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन गांव में ही संक्रमितों का इलाज कराने  के लिए जिद्द करने लगे | मामला संक्रमितों से जुड़ा हुआ था, मुलमुला थाना प्रभारी केपी टण्डन ने उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी | देर शाम गांव में भारी पुलिस बल तैनात किए गए| मौके पर पामगढ़ SDM अनुपम तिवारी, DSP जितेंद्र चंद्राकर व दिनेश्वरी नन्द, बीएमवो डॉ सौरभ यादव, बीएस ओगरे पहुंचे| सभी अधिकारियों के साथ ग्रामीणों लम्बी बहस चली| ग्रामीणों ने महिलाओं को आगे करा दिया था, महिलाएं गांव में ही इलाज कराने की जिद्द करने लगी | देर रात ग्रामीणों को सभी अधिकारीयों द्वारा समझाइस दी जा रही थी की गांव में इलाज कर पाना सम्भव नहीं है |दरअसल वर्तमान समय खेती का है, खेतों में किसान धान की फसल लगा चुके है, इस दौरान फसल को विभिन्न बीमारियों से बचाने के लिए सतत निगरानी की आवश्यकता पड़ती है, जिसका हवाला देते हुए ग्रामीण गांव में ही अपना इलाज कराने की मांग कर रहे थे| गांव में सभी विभाग के अधिकारियों की टीम के साथ मुलमुला और पामगढ़ थाना के प्रभारी के साथ जिला के भारी पुलिस फोर्स तैनात किए थे | इसके बावजूद ग्रामीण अपनी जिद पर अड़े रहे| आखिरकार देर रात ग्रामीण को समझाने में कामयाब हुए और बचे 13 संक्रमितों को भारी पुलिस बल के बीच हॉस्पिटल भेजा गया |

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles