VIDEO : पामगढ़ के कुथूर सब स्टेशन में बिजली की आंख मिचौली से लोग परेशान

Johar36garh (Web Desk)| जांजगीर जिला पामगढ़ के कुथूर सब स्टेशन में बिना सूचना के कई घंटों तक बिजली गोल रहता है। साथ ही दिनभर बिजली की आँख मिचौली जारी रहती है | जिससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है |  रविवार को देर शाम तक मुड़पार (ब) सिल्ली , जोगीडीपा कुथुर 4 गांवों की बिजली घंटों बंद थी, जब इसकी शिकायत करने लोग सब स्टेशन पहुंचे तो कार्यालय में ताला लटका था, और अंदर के सभी लाइट और पंखे चल रहे थे | घटना के बाद तत्काल ऑपरेटर बिहारी लाल  रत्नाकर को हटा दिया गया है |

इस मामले में ग्रामीण ने बताया की पहले भी जब बिजली बंद होने की शिकायत करने जाते थे तो कोई सही जवाब नही नही दिया जाता है। और कोई जवाब देता भी है तो वही रटा रटाया मेंटनेस व फाल्ट  की बात सुनने  को मिलती है। बारिश के समय ग्रामीण क्षेत्रों में रात को जहरीली जीव जंतु का डर बना रहता है । जिसके वजह से कई बार अप्रिय घटना की स्थिति भी निर्मित हो जाती है। जिसके वजह से ग्रामीणों खासा परेशानी का सामना करना पड़ता है।

See also  CG : बिना अनुमति संचालित निजी चिकित्सा संस्थानों में दबिश, स्वास्थ्य विभाग ने दिया 12 को नोटिस

ग्रामीणों का आरोप है कि कुथुर सब स्टेशन के ऑपरेटर शाम रात को ऑफिस से नदारद रहते हैं। बिजली गुल होने के बाद ग्रामीण सब स्टेशन के फ़ोन नंबर पर लगाकर जानकारी लेना चाहते है  लेकिन वहाँ काम कर रहे कर्मचारी के द्वारा फ़ोन नही उठाया जाता है। जिसके वजह से लोग इनके कार्यशैली से नाराज़ है।

आज  शाम रात को जब 1 घंटे तक बिजली बंद था  और बिजली नही आया तो कुछ ग्रामीण परेशान होकर सब स्टेशन पहुँचे तो सब स्टेशन के बाहर ताला लटका हुआ था। जिसके बाद ग्रामीणों ने हंगामा करना शुर कर दिया । घटना के खबर लगते ही ऑपरेटर आनन फानन में ऑफिस पहुँचकर ताला को खोला और बिजली को चालू किया। घटना के बाद तत्काल ऑपरेटर बिहारी लाल  रत्नाकर को हटा दिया गया है |