JJohar36garh News|जांजगीर जिला के पामगढ़ में शुक्रवार और शनिवार की मध्य रात चोरों ने चार दुकानों दुकानों के ताले तोड़ने का प्रयास किया जिसमें तीन दुकानों मैं वह कामयाब हुए जबकि एक दुकान के ताले को तोड़ने में सफल नहीं हो पाए। घटना के बाद से व्यापारियों में रोज व्याप्त है। घटना पामगढ़ थाना क्षेत्र के बहोरिक लाल चौक के पास मुख्यमार्ग की है।
बिलासपुर शिवरीनारायण मुख्य मार्ग पर स्थित विश्राम गृह पामगढ़ के पास की दुकानों को चोरों ने अपना निशाना बनाया। लगातार चार दुकानों पर अपना हाथ साफ किया। जिसमें व्यवसाई कांप्लेक्स पर बने पूर्णिमा ज्वेलर्स का ताला तोड़ चोर अंदर घुसे चोरी करने के बाद वहां लगे सीसी कैमरा डीवीआर तक को चोर ले उड़े इसके बाद उसके सामने वाली दुकान संतोष जनरल स्टोर का ताला तोड़ा वहां भी अंदर घुसकर नकदी व कीमती सामानों की चोरी की। इसी दुकान से लगे हुए कविता टेलर्स की दुकान पर हाथ साफ किया। फिर 2-3 दुकान बाद न्यू लुक जींस कॉर्नर की दुकान पर चोरी करने का प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हो पाए। सभी दुकान मुख्य मार्ग से लगा हुआ है इसके बाद भी चोरी होना पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती बन गया है इधर इस घटना के बाद से व्यापारी वर्ग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं व्यापारी वर्ग में इस घटना के बाद से आक्रोश फैला हुआ है पूर्णिमा ज्वेलर्स में लगातार यह तीसरी चोरी है। अभी तक पुलिस बिजली चोरी के चोरों को ढूंढ पाने में सफल नहीं हो पाई है।