Johar36garh News |जांजगीर जिला पामगढ़ के बारगांव में गुरुवार की देर शाम एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली|
मिली जानकारी के अनुसार बारगांव निवासी रामेश्वर श्रीवास पिता विसंभर श्रीवास 45 वर्ष ने आज देर शाम घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली | युवक ने किस कारण से आत्महत्या की है इसका कारण अभी अज्ञात है | सुबह पामगढ़ पुलिस की तप्तीश के बाद जानकारी मिल पाएगी |