पामगढ़ में गांजे से भरी स्कार्पियो पकड़ाई, 2 गिरफ्तार, उड़ीसा से मध्यप्रदेश की ओर जा रहे थे

Johar36garh (Web Desk)| छत्तीसगढ़ जांजगीर जिला के पामगढ़ पुलिस ने गांजे से भरी स्कॉर्पियों को घेराबंदी कर पकड़ने में सफलता हासील हुई है | इस मामले में दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है |  स्कार्पियो में केवल 2 लोगों के बैठने की जगह बची है, बाकि जगह में पूरा गंजा भरा हुआ है | 

रविवार की सुबह हवा की रफ़्तार से शिवरीनारायण की ओर से एक सफ़ेद रंग की स्कार्पियो OD-02BC-7409 पामगढ़ की ब्यस्थ मार्ग से भागती जा रही थी, उसके पीछे शिवरीनारायण थाना के 2 पुलिस लगी थी |  पामगढ़ पुलिस भी उस स्कार्पियो को रोकने के लिए थानेदार राजकुमार लहरे के नेतृत्व में लगी हुई थी | इसी बीच पामगढ़ थाना के पास से स्कार्पियो गुजरती है पुलिस उसे रोकने का प्रयास करती है लेकिन स्कार्पियो लोगों को ठोकर मारती हुई वहां से भागने में कामयाब हो जाती है |  पहले से तैनात पुलिस उसके पीछे लग जाती है| चण्डीपारा पारा के पास सड़क निर्माण की वजह से उनकी गाड़ी फस गई और दोनों स्कार्पियो से उतरे और तालाब में कूद गए |  गांववाले कुछ समझ पाते उससे पहले पुलिस पहुंच गई| पुलिस को देख गांव वालों ने चारों ओर से तालाब को घेर लिया | 

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया| दोनों आरोपी मध्यप्रदेश के है पहला अजय सिंह बघेल पिता नन्द कुमार बघेल उम्र 24 साल जाति ठाकुर, अनुकपुर वार्ड क्र 14 पुरानी बस्ती थाना व जिला अनुकपुर निवासी है, दूसरा सहबाज अहमद शेख पिता निहाल अहमद जाति मुसलमान उम्र 20 वर्ष गांव बुड़हर वार्ड क्र 01 आदर्श कॉलोनी थाना धनपुरी जिला शहडोल मध्यप्रदेश के निवासी है | फ़िलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है| गांजा कहा ले जाया जा रहा था और कितना है ये पुलिस के खुलासे के बाद पता चल पायेगा |
पामगढ़ में गांजे से भरी स्कार्पियो पकड़ाई, 2 गिरफ्तार, उड़ीसा से मध्यप्रदेश की ओर जा रहे थे
स्कॉर्पियों से ठोकर से घायल हुआ बुजुर्ग

पामगढ़ थाना के सामने रहने वाले ओम प्रकाश दुबे किसी काम से रोड के किनारे किनारे जा रहे थे इस दौरान स्कॉर्पियों पुलिस घेराबंदी के कारण रोड के निचे दौड़ा दी  और उसे ठोकर मारते हुए आगे बढ़ गई |  ओम प्रकाश ने बताया की गाड़ी बहुत रफ़्तार में थी, गाड़ी को देख बचने का प्रयास किया उसके बाद भी उसके कमर को चोट लगी है | 

Join WhatsApp

Join Now