पामगढ़ में जन सहयोग से स्थापित होगी पिरोहिल दास की प्रतिमा

JJohar36garh News|बहुजन समाज के संघर्षशील विचारक चिंतक स्वर्गीय पिरोहिल दास की प्रतिमा जन सहयोग से स्थापित की जाएगी| जो पामगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत सिर्री में मोड़ के पास लगाई जाएगी| यह निर्णय स्वर्गीय पिरोहिल दास की स्मृति में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में लिया गया | श्रद्धांजलि सभा मे सामाजिक कार्यकर्ता और सतनाम संस्कृति एवं संगीत अकादमी कलाकार संगठन,के प्रदेश अध्यक्ष हृदय अनंत ने अपने साथी कलाकारों व सामाजिक कर्ताओं के सहमति से स्वर्गीय पिरोहिल दास की प्रतिमा,गृह ग्राम सिर्री के मोड़ में स्थापित किये जाने का प्रस्ताव किया। जिसे सभी उपस्थित छग के अन्य वरिष्ठ कलाकार तथा सामाजिक बंधुओं ने सहमति जताई |

See also  CG : पत्नी 2 बच्चों को छोड़ चली गई मायके, पति ने लगा ली फांसी