Johar36garh (Web Desk) | छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में चुनाव की गर्मी के साथ-साथ ठंड का कोहराम जारी है। जांजगीर जिला के पामगढ़ में गुरुवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहने के चलते पारा गिरता ही जा रहा है । यहां दोपहर काली घटा के साथ से ही बारिश हो रही है । इस बीच चुनाव के लिए नामांकन भरने वालों की फौज पामगढ़ जनपद और तहसील में देखी गई| लेकिन मौसम ने अपना रंग दिखाना सुबह से ही शुरू कर दिया था | पामगढ़ में बारिश और सर्द हवा होने से सर्दी बढ़ी। जानकारी के मुताबिक पिछले 2 दिन से बारिश हो रही है।
Latest News