Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिला पामगढ़ के ग्राम कोडभाट में आज दोपहर को बिजली करेंट की चपेट में आने से पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी व बच्ची को झटका लगा जिससे वह दूर जा गिरी |
मिली जानकारी के अनुसार मृतक सुरेन्द्र ओग्रे पिता सुखीराम 38 वर्षीय अपने घर की खिड़की में लोहे की ग्रिल लगाने का प्रयास कर रहा था| ग्रिल को उसकी पत्नी और एक बच्ची पकड़े हुए थे | इसी दौरान ग्रिल बिजली लाइन के चपेट में आ गया | बच्चे और उसकी पत्नी दूर जा गिरे| दूसरी बच्ची लोगों से मदद मांगने के लिए बस्ती तरफ भागी | लोग उसे बचाने के लिए पहुंचे, तब तक उसकी मौत हो गयी थी |