VIDEO : प्रतिबंध के बाद भी पामगढ़ के इस गांव में लगा साप्ताहिक बाजार 

Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिला पामगढ़ के ग्राम हेडसपुर में प्रतिबंध के बाद भी रविवार को साप्ताहिक बाजार लगाया गया |  जिसे रोकने के लिए ना तो पुलिस विभाग पहुंचा और ना ही जनपद पंचायत का अमला पहुंचा | जबकि पामगढ़ SDM अनुपम तिवारी ने 7 अगस्त को आदेश जारी किया था |  जिसमे जिले में संक्रमण को देखते हुए आगामी आदेश तक पामगढ़, शिवरीनारायण और मुलमुला थाना क्षेत्र में साप्ताहिक बाज़ारों में रोक लगाई गई थी |  इसे रोकने के लिए जनपद पंचायत सीईओ और पामगढ़ थाना को निर्देशित भी किया गया था | इसके बावजूद पामगढ़ के ग्राम हेड़सपुर में साप्ताहिक बाजार लगाया गया |  जो SDM के आदेश की अवहेलना है |

ना मास्क ना सोशल डिस्टेंस 
जिले में मिले रहे संक्रमण की मुख्य वजह सोशल डिस्टेंस ही है| साप्ताहिक बाजारों में खुले आम इसका उल्ल्घंन होता है |  इसके मद्देनज़र इस आदेश को जारी किया गया था |  इस बाजार में भी किसी ने मास्क का उपयोग नहीं किया है और ना ही सोशल डिस्टेंस का पालन किया जा रहा है |  जिससे संक्रमण का खतरा बना रहता है | 

See also  पंजीयक आयुक्त शर्मा ने की विभागीय काम काज की समीक्षा

 

https://johar36garh.com/chhattisgarh-news/pamgarh-shivrinarayan-aur-mulmula/

 

https://johar36garh.com/chhattisgarh-news/banahil-bazar-ko-pulis-ne-karaya-khali/