Johar36garh News|जांजगीर जिला के पामगढ़ में आज प्रशासन की टीम ने छापामार कार्यवाही करते हुए लाखों का फटाखा जप्त किया है | प्रशासन की टीम ने अलग-अलग 4 दुकानों से फटाखा जप्त किया है| जिसे थाना पामगढ़ में रखा गया है|
प्रशासन की टीम ने आज पामगढ़ के कई दुकानों पर छापामार कार्यवाही की| जिसमें अलग-अलग 4 दुकानों से बड़ी मात्रा में फटाखा जप्त किया है | छापामार कार्यवाही के दौरान दुकानों से फटाखों से भरी चार-पांच बड़े-बड़े कार्टून और बड़ी-बड़ी बोरियों बरामद की गई | संबंधित दुकान संचालक के खिलाफ विधी संगत कार्यवाही की गई |