पामगढ़ में महिलाओं का हुआ सम्मान

Johar36garh (Web Desk)| जांजगीर जिला के पामगढ़ में शहीद रूद्र प्रताप सिंह स्मृति में गुरुवार को ग्राम पंचायत भवन में महिला सम्मान समारोह और सिलाई प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया | कार्यक्रम का आयोजन श्री महिला डेवलपमेंट फाउंडेशन बुंदेला मेंऊ द्वारा किया गया | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जवाहर सिंह, विशिष्ट अतिथि प्रतिक्षा सिंह, बी.पी.पाटले प्राचार्य डॉ. भीमराव अंबेडकर शा. महाविद्यालय पामगढ़, एस.आर. रत्नाकर बी.ई.ओ पामगढ़,  जयराम सारथी, तेरस यादव सरपंच पामगढ़,  पुष्पा उमेश प्रधान ज.प.सदस्य, विभीषण पात्रे वरिष्ठ समाजिक कार्यकर्ता, उदय हरबंस व देवेंद्र यादव , नीति पाटले, नारायण टण्डन, आयोजक यूनिशा टण्डन, उमेश कांत उपस्थित थे | कार्यक्रम का उद्देश्य है बालिकाओ महिलाओ को निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण देना जिसमे शहीद रूद्रप्रताप सिंह की स्मृति मे जवाहर सिंह, प्रतिक्षा सिंह द्वारा सिलाई मशीन अनुदान किये साथ ही प्राचार्य प्रो . बी. पी. पाटले द्वारा सिलाई मशीन संस्था को अनुदान किये जिससे अधिक से अधिक प्रशिक्षार्थी प्रशिक्षण का लाभ ले सके ।मुख्य अतिथि उद्बोधन मे महिला का सम्मान हर क्षेत्र मे होना चाहिए बालिकाओ महिलाओ को आगे बढने का अवसर मिलना  चाहिए प्राचार्य पाटले  सर बालिकाओ महिलाओ की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा नारी अब अबला नही है पुरूषो के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है और अपना नाम रोशन कर रही है बालिकाये महिलाये एवं क्षेत्र के नागरिक उपस्थित थे
पामगढ़ में महिलाओं का हुआ सम्मान

Join WhatsApp

Join Now