पामगढ़ में मलबा हटाने के नाम को लेकर मुनीम की पिटाई, दी जान से मारने की धमकी

JJohar36garh News|जांजगीर जिला पामगढ़ के ग्राम पंचायत भिलौनी में 2 लोगों ने मलबा हटाने के नाम को लेकर ठेकेदार के मुनीम की जमकर पिटाई कर दी| साथ ही मलबा नहीं हटाने पर जान से मारने की धमकी दी| पुलिस ने शिकायत पर धारा 294, 323, 34, 506 के मामला दर्ज कर जांच में जुटी है|

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम डोंगाकोहरौद वार्ड नंबर 04 डूमरीहा पारा निवासी मनीराम पटेल ग्राम भिलौनी के सुबोध गौरहा के पास कंस्ट्रक्शन कार्य में मुनीम का कार्य करता है|  सुबोध गौरहा के घर पर बाउण्ड्री निर्माण का कार्य चल रहा है| जिसके निर्माण कार्य का मलबा सुबोध के घर के सामने दिवाल किनारे रखा गया था जिसे हटाने के लिए पडोसी जगदीश तिवारी एवं रामदत्त तिवारी मुनीम मनीराम के पास पहुंचे| जिस पर मुनीम ने मकान मालिक से बात करने को कही|जिसके बाद दोनों पक्ष में तनातनी हो गई और बात मारपीट तक पहुंच गई| जगदीश तिवारी आवेशित होकर मनीराम का कालर पकड़ लिया और जमीन में गिरा दिया| जिसके बाद हाथ मुक्का से सिर पीठ बाया कंधा में मारने लगा और कंधे में डाले गमछा को गले में लपेट कर गला को दबाने लगा|  घटना को देखकर कुछ लोगों ने बीच बचाव किया | जिसके बाद जगदीश तिवारी एवं रामदत्त तिवारी ने शाम तक मलबा नही हटाया पर जान से मारने की धमकी दी| शिकायत के बाद पामगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच में जुटी हुई है|

See also  अपर मुख्य सचिव एवं विशेष सचिव पहुंचे पामगढ़ के इस स्कूल, जाने क्या-क्या दिए निर्देश