पामगढ़ में पकड़ाया घरों से मोबाइल चुराने वाला चोर, 4 महंगे मोबाईल जप्त VIDEO

Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिला के पामगढ़ में घरों से मोबाईल चुराने वाले एक युवक को पुलिस ने पकड़ा है | जिसके पास से 4 महंगे मोबाईल बरामद किए गए है |  पुलिस ने मोबाईल चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है |

पामगढ़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रतिदिन की तरह पुलिस गश्त में लगी हुई थी, इसी दौरान बुधवार की सुबह 5 बजे चण्डीपारा में एक युवक को घूमता पाया गया |  गस्त टीम ने युवक से पूछताछ की जिस पर उसकी बातों पर पुलिस को संदेह हुआ| पुलिस उसे पकड़कर थाने लेकर आई | इधर पामगढ़ निवासी  हरिराम कश्यप ने थाना पहुंचकर रिपोर्ट लिखवाई की रात में उसके घर से 2 मोबाईल की चोरी हो गई है |  जिस पर पकड़े गए युवक राकेश कुमार यादव से पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की, जिस पर उसने मोबाईल चोरी बात स्वीकार कर ली | उसने मोबाइल को अपने घर के सामने खड़ी बस के नीचे छुपाकर राखी थी |  पुलिस को वहाँ पर 4 मोबाईल मिली | जिसे उसने संदीप और मनीष के घर से चुराए थे |  आरोपी  राकेश कुमार यादव पिता भुजबल यादव, उम्र 26 साल ग्राम भिलौनी का रहने वाला है, लेकिन वह पामगढ़ में ही किराए के मकान में रहता है |  पामगढ़ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत अपराध दर्ज़ कर जेल भेज दिया है |

See also  छत्तीसगढ़-बीजापुर में जिला स्तरीय बस्तर ओलंपिक संपन्न, पूर्व मंत्री गागड़ा ने खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला