पामगढ़ में पति ने कुल्हाड़ी से हमलाकर पत्नी को उतारा मौत के घाट, पति गिरफ्तार

JJohar36garh News|जांजगीर जिला पामगढ़ के नगर पंचायत राहौद में शुक्रवार की मध्य रात्रि पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद पति ने घर में रखे कुल्हाड़ी से हमला कर दिया|  जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई|  पुलिस ने आरोपी पति को घर से गिरफ्तार कर लिया है | घटना शिवरीनारायण थाना की है |

शिवरीनारायण थाना प्रभारी मोतीलाल शर्मा ने बताया की मृतका जमुना बाई पति लखन लाल यादव उम्र 35 वर्ष महका रोड  संतला तालाब निवासी  वार्ड नंबर 12 राहौद में एक किराए के मकान में रहते थे | मृतका का एक बेटा औऱ दूसरा बेटी है। जो अपने नाना नानी के यहां रहौद में ही रहते थे। रात 2-3 बजे के आस-पास पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, पति तैस में आकर घर में रखे कुल्हाड़ी से महिला पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया| जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई | 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम शव को पोस्टमार्डम के लिए शिवरीनारायण भेज दिया है| पुलिस ने आरोपी पति को घर से ही गिरफ्तार कर लिया है

https://johar36garh.com/chhattisgarh-news/mulmula-thana-me-hanmaan-mandir/

https://johar36garh.com/chhattisgarh-news/pamgarh-me-fansa-treter/

https://johar36garh.com/chhattisgarh-news/pamgarh-ke-vakilo-se-naraj-hue-jaj/

Join WhatsApp

Join Now