पामगढ़ में राजीव युवा मितान क्लब के गठन की प्रक्रिया शुरू, जाने कैसे करे आवेदन

JJohar36garh News|राजीव युवा मितान क्लब योजना जिला जांजगीर विषयांतर्गत, शासन द्वारा प्रदेश में ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकायों में ‘‘राजीव युवा मितान क्लब योजना’’ को प्रारंभ किये जाने हेतु दिशा निर्देश जारी किये गये हैं। जिसका शुभारंभ 03 फरवरी 2022 को रायपुर में किया गया। जिला स्तर पर कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति एवं अनुविभागीय अधिकारी (रा.) की अध्यक्षता में अनुविभाग स्तरीय समिति का गठन किया गया है।

राजीव युवा मितान क्लब के गठन हेतु ग्राम पंचायत, नगर पंचायत, नगर पालिका क्षेत्रों के लिये अनुविभागीय अधिकारी(रा.) द्वारा जिले के प्रभारी मंत्री के अनुमोदन से गठन आदेश जारी किये जायेंगे। योजना में प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकायों में पंचायत/वार्ड/वार्डों के समूह हेतु जनसंख्या के अनुपात में आवश्यक संख्या में राजीव युवा मितान क्लब गठित किया जाना है। राजीव युवा मितान क्लब गठन उपरांत अध्यक्ष/सचिव एवं कोषाध्यक्ष के नाम से एक संयुक्त चालू खाता किसी अनुसूिचत बैंक या पोस्ट ऑफिस में खोला जाएगा। जिसमें अनुविभाग स्तरीय समिति के चालू बैंक खातों से क्लबों के बैंक खातों में राशि का अंतरण किया जाएगा। क्लबों के बैंक खातों में राशि अंतरण का सुगमता हेतु किसी एक ही राष्ट्रीकृत बैंक में खाता खोला जाना उचित होगा। ’’राजीव युवा मितान क्लब’’ गठन एवं क्रियान्वयन के लिये शासन द्वारा मार्गदर्शिका का प्रारूप जारी किया गया है। जो संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण की वेबसाईड www.sportsyw.cg.gov में उपलब्ध है।

See also  भटगांव में नकली पुलिस बनकर लोगों को डरा-धमकाकर अवैध वसूली, 4 गिरफ्तार