पामगढ में रेत ठेकेदार ही करा रहा अवैध परिवहन, एसडीएम ने जब्त की हाईवा

JJohar36garh News|जांजगीर जिला के पामगढ़ ब्लॉक में स्थित रेत घाटों से अवैध रेत परिवहन की शिकायत निरंतर हो रही थी। नवपदस्थ एसडीएम की ताबड़तोड़ कार्यवाही के बाद भी कुछ लोग अवैध परिवहन करने से बाज नहीं आ रहे थे| जिस पर छापामार कार्यवाही करते हुए एक हाईवे जब्त कर शिवरीनारायण थाने के सुपुर्द किया है।

मिली जानकारी के अनुसार रेत ठेकेदार अजय सिंह द्वारा देवरी रेत खदान से रेत का अवैध परिवहन करने की सूचना मिली| जिस पर एसडीएम ने तत्काल संज्ञान लेते हुए छापामार कार्यवाही की।कार्यवाही के दौरान अवैध रेत का परिवहन करते हुए एक हाईवा को एसडीएम ने जब्त कर शिवरीनारायण थाने के सुपुर्द कर दिया।
आपको बता दें की पामगढ़ एसडीएम करुण डहरिया द्वारा कुछ दिनों पूर्व ही रेत का अवैध परिवहन करने वालो के ऊपर कड़ी कार्यवाही की थी| साथ ही 500 हाईवा डंप रेत को जब्त किया था।

Join WhatsApp

Join Now