JJohar36garh News|जांजगीर जिला के पामगढ़ ब्लॉक के ग्राम चंडीपारा राइस मिल के पास एक बाइक मवेशियों से जा टकराई| जिससे बाइक में सवार तीन लोग सड़क किनारे गिर पड़े तीनों बेहोश हो गए| इसी दौरान 112 की टीम एक मामले में पामगढ़ से तरौद जा रही थी| उन्होंने रास्ते में सड़क किनारे तीनों को अचेत अवस्था में पड़ा देखा तत्काल उन्होंने तीनों को 112 में बैठाया और पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां उन तीनों का उपचार जारी है| मिली जानकारी के अनुसार तीनों ग्राम पंचायत पचरी के निवासी हैं जिसमें अमृत लाल सोनी राहुल खूंटे और बादल डहरिया शामिल है।


