Johar36garh News|जांजगीर जिला पामगढ़ के ग्राम पंचायत धरदाई में आज शाम बाइक में सवार 2 युवकों ने सड़क किनारे बैठे 4 लोगों पर बाइक चढ़ा दी, जिससे चारों गंभीर रूप से घायल हो गए | जबकि बाइक सवार दोनों युवक में बाइक से गिरकर घायल हो गए | घटना शिवरीनारायण थाना क्षेत्र की है |


बाइक अनियंत्रित होकर चारो के ऊपर चढ़ गई, जिससे चारों गंभीर रूप से घायल हो गए| जबकि बाइक चालक दोनों युवक भी वही गिर गए, जिससे वो दोनों भी घायल हो गए | लोगों ने 112 को फ़ोन कर सूचना दी | एक घायल प्रेम लाल साहू को परिजन कार से पामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जिसका प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर दिनेश दिनकर ने सिम्स रिफर कर दिया| कुछ देर बाद डायल 112 तीन घायलों को लेकर पामगढ़ हॉस्पिटल पहुंची | जिसमें एक घायल धनीराम साहू को डॉक्टर ने बिलासपुर सिम्स रिफर कर दिया | जबकि प्रकाश कश्यप और सूरज कश्यप का उपचार पामगढ़ हॉस्पिटल में चल रहा है |
दो घायल की जानकारी हॉस्पिटल को नहीं
घटना के संबंध में घायल के परिजनों ने बताया घटना कुल 6 लोग घायल हुए हैं, जिसमें 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं | जिसमें धरदेई निवासी धनीराम साहू, प्रेमलाल साहू, सकून पति भादरिया और लोहर्सी निवासी सुरेश श्रीवास शामिल हैं चारों के पैर और सिर सहित शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोट आई है, जबकि बाइक सवार को भी चोट आई है | प्रेम लाल को परिजन कार से लेकर गए, धनीराम, प्रकाश और सूरज को डायल 112 लेकर गई| जबकि महिला सकून और सुरेश की जानकारी नहीं मिल पा रही है | सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर दिनेश दिनकर ने बताया की हॉस्पिटल में 1 मरीज कार से पहुंचा था, जिसके सिर और पैर में गंभीर चोट आई थी, जिसे सिम्स रिफर कर दिया गया | इसके बाद इसी घटना के 3 और घायलों को लेकर 112 पहुंची, जिसमें एक गंभीर स्थिति को देखते हुए बिलासपुर रिफर कर दिया, जबकि 2 घायलों का इलाज पामगढ़ में जारी है |