पामगढ़ में 2 बाइक में भिड़ंत 1 युवक घायल, बिलासपुर रिफर

Johar36garh News|जांजगीर जिला पामगढ़ के राहौद बाजार मोड़ के पास आज सुबह एक बाइक ने दूसरे बाइक सवार को ठोकर मार दी| जिससे एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया | जिसे पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया | जहां से घायल युवक को बिलासपुर रिफर कर दिया गया|

मिली जानकारी के अनुसार कोहका निवासी भूपेंद्र कुमार खटकर पिता परसराम 35 वर्ष राहौद बाजार मोड़ के पास आज सुबह 10 .30 बजे बाइक कही जा रहा था इसी दौरान एक अन्य बाइक सवार को ठोकर मार दी| जिससे वह गिर गया और पैर गंभीर चोट आई | 108  की मदद से उसे पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया |  जहां डॉक्टरों ने परीक्षण उपरांत बिलासपुर रिफर कर दिया | 

See also  गोठानों का निरीक्षण और गतिविधियों में तेजी लाने 66 जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त, देखें पामगढ़ में किसे बनाया अधिकारी