पामगढ़ में शिशु संरक्षण माह में बच्चों को पिलाई गई दवा

Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिला पामगढ़ स्वास्थ्य विभाग द्वारा  शिशु संरक्षण माह अंतर्गत ग्राम भदरा में बच्चों को दवा पिलाई गई| साथ ही गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण भी किया गया |

शिशु संरक्षण माह में ब्लॉक के सभी 27 उपस्वास्थ्य केंद्र में व सभी phc/chc सेन्टरों में प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को विटामिन ए की दवा, आयरन सिरप व सम्पूर्ण टीकाकरण कार्य BMO डॉ सौरभ यादव की निगरानी में पूरे ब्लॉक में कराया जा रहा है। शिशु संरक्षण माह का उद्देश्य छोटे बच्चो को रतौंधी व एनीमिया से बचाव एवं इम्यूनिटी बढ़ाना है।

शिशु संरक्षण माह आज 06 माह से 05 वर्ष के  कुल 147 बच्चो को  एएनएम मीरा टंडन एवं आरएचओ असीम थवाईत के द्वारा विटामिन ए की दवा पिलाया गया एवं आयरन की गोलियां व सिरप वितरण किया गया। सत्र के दौरान सम्पूर्ण टीकाकरण गर्भवती जाँच व सामान्य बीमारियों का इलाज किया जा रहा है।
https://johar36garh.com/chhattisgarh-news/pamgarh-school-parishar-me/
https://johar36garh.com/chhattisgarh-news/pamgarh-janpad-ceo-sahit/

Join WhatsApp

Join Now