पामगढ़ में तोड़ा गया अवैध निर्माण, प्रशासन ने की कार्यवाही 

Johar36garh News|जांजगीर जिला के पामगढ़ में आज प्रशासन की टीम ने दो जगहों पर अवैध निर्माण पर कार्यवाही की है|  जिसमें जांजगीर रोड और दूसरा गैस गोदाम के पीछे शामिल है |

जांजगीर रोड स्थित कॉलेज के सामने अवैध रूप से मकान का निर्माण कार्य चल रहा था, जबकि गैस गोदाम के पीछे रास्ते पर मकान का निर्माण हो चूका था, जिसे प्रशसन ने मशीन से तोड़ दिया |

तहसीलदार श्रीमती जयश्री पथे ने बताया की दोनों जगहों से अवैध निर्माण की शिकायत मिली थी, जिस पर आज विधिपूर्वक कार्यवाही की गई |

See also  रायपुर : छत्तीसगढ़ में अब तक 1134.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज