पामगढ़ में ट्रैक्टर से जा भिड़ी बाइक, चालक गंभीर

Johar36garh News|जांजगीर जिला के पामगढ़ में देर शाम एक बाइक चालक ने ट्रैक्टर से टक्कर हो गई|  जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया| उसे उपचार के लिए पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया | जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बिलासपुर रिफर कर दिया गया|

घटना मेउभाटा मुख्य मार्ग की है, मेउ निवासी सुखराम पिता रामेश्वर उम्र 38 वर्ष बाइक से पामगढ़ की ओर आ रहा था, वह मेउ बस स्टैंड से कुछ दूर आगे पहुंचा था की सामने जा रही ट्रैक्टर से उसकी टक्कर हो गई, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया |

See also  जांजगीर में जिले भर के पत्रकारों ने दिखाई ताकत, अधिकारी द्वारा अवैध समाचार पत्र छापने का मामला