पामगढ़| आज ऐसा कार्यक्रम में पहुँचा हु जहाँ मैं खुद उतना सक्षम नही हु जो इन बच्चों में कला है वह मेरे पास नही है मैं सीखने आया हु ऐसा महसूस हो रहा है हमारे देश समाज मे यह बहुत बड़ी कार्य है इस तरह की संस्था जांजगीर में है और इसका संचालन पामगढ़ में हो रहा है समाज के बहुत ही संदेश देने वाला है जो कोई सोच नही सकता जो मुझे अनुभव हो रहा है। आज देश मे बहुत ही निन्दनीय है और जितनी भी निन्दा हो कम है अमानवीय बलात्कार के साथ हत्या की जा रही है। बड़ी विडम्बना है इस तरह की घटना में कम उम्र के बच्चों संलिप्त हो रहे है । मेरी जिज्ञासा है छत्तीसगढ़ सरकार ने समाजीक क्षेत्र में काम कर रही है । उक्त बातें निःशक्त जन कल्याण समिति पामगढ़ द्वारा विश्वविकलांग दिवस पर आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि पी एच डी स्कालर महाराष्ट्र ने कही|
उन्होंने आगे कहा मैं देश संविधान को जब तक लोग नही समझ सकेंगे तब तक कानून को कार्य और उसके महत्ता को ना समझ सके।विशेष योग्यता के बच्चों के विशेष कार्य करने अवसर दिया जाय ताकि उसकी असली योगदान को समाज मे साबित करेंगे। विशिष्ट अतिथि सी डब्लू सी के पूर्व सदस्य सुरेश जायसवाल ने कहा 2016 में बना कानून का अमल हो बच्चे जो भी करना चाहते है उसे करने दे उन्हें प्रोत्साहित करें आगे बढ़ाए उन्हें सम्मान दे और हैश उनकी रक्षा करे साथ साथ संविधान का पालन करे। कानून के अनुरूप चले सम्मान करें। विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता मनोज खरे ने कहा कि इन बच्चों के हौसले के आगे सब बौना नजर आता है उनकी योग्यता की एक अलग पहचान है जिसे समझने की जरूरत है हम सरकार से मिलकर बच्चो के उत्थान के लिए मिलजुलकर काम करे।पामगढ़ के साथ हमारे जिला की गौरव है ,पामगढ़ क्षेत्र अलग पहचान के लिए जाना जाता है। प्यारेलाल टंडन ने कहा कि भारतीय संविधान में समान अधिकार दिया है हम सबका कर्तव्य बनता ऐसे बच्चों के साथ कदम से कदम मिलाकर चले कभी मन उनके प्रति निर्बलता की मन ना बनाये उन्हें समान अधिकार दे । बाबा गुरुघासी जी का इस पवन असवार है हम सब मनखे मनखे एक बराबर की संदेश को आत्मसात करें।तभी समाज तरक्की कर सकेगा।जब तक समाज सभी अंग विकाश नही करेगा संविधान की कल्पना करना ठीक नही है।
इससे पूर्व विश्वविकलांग दिवस समारोह के प्रथम सत्र के मुख्य अतिथि बीपी पाटले प्रभारी प्राचार्य शासकीय अम्बेडकर महाविद्यालय पामगढ़ ,विशिष्ट अतिथि बाल कल्याण समिति जांजगीर चाम्पा के सदस्य संतोष सोनी एवं संतोष जायसवाल के दुवारा कार्यक्रम का उदघाटन एवं उदबोधन हुआ ।
द्वितीय सत्र के मुख्य अतिथि दीनानाथ यादव पी एच डी स्कालर महाराष्ट्र और अध्यक्षता श्रीमती प्रीति अजय दिव्य जिला पंचायत सदस्य विशिष्ट अतिथि सुरेश जायसवाल पूर्व सदस्य सी डब्लू सी ,प्यारेलाल टंडन वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता, मनोज खरे अधिवक्ता पामगढ़ ,कमल सिंह निराला सामाजिक कार्यकर्ता एम डी आर टी भारतीय जीवन बीमा निगम,नर्मदा निराला सामाजिक कार्यकर्ता मितानिन कार्यक्रम संचालन दुजे राम ज्योति सचिव निःशक्त जन कल्याण सेवा समिति पामगढ़, मूक वधिर के छात्र छात्राओं के द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दिया गया | जिसमें तै बने करे राम मोला अंधरा बनाये ,मोर भीम बाबा तोर संविधान है महान,जीना है तो पापा शराब नही पीना और भी विभिन्न क्षेत्र से गीत में माध्यम से पूरे मंच को मुग्ध कर दिया। राधा जायसवाल लक्ष्मी और साथियों के द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी । कार्यक्रम में मुख्य रूप से शाला परिवार के साथ राम गिलास खूंटे ,आमना बेगम, उमेश प्रधान, कमलसिंह, नर्मदा निराला, हेमलाल कृष्णा, कालाराम बघेल, श्रीराम लहरे, रामखिलावन दिनकर, कृष्णा रात्रे, विभीषण पात्रे, डोलेश्वर लहरे, हिर्री सरपंच ईश्वरी साहू, पूर्णिमा टंडन, माखन आरले, विनोद यादव सहित बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे।