पामगढ़ ब्लॉक से युवक लापता, 25 दिन पहले काम करने के लिए गया था घर से

Johar36garh News|जांजगीर जिला पामगढ़ ब्लॉक के राहौद बिलारी से एक युवक घर से काम की तलाश में निकला था, जिसका आज तक पता नहीं चला है| युवक का मोबाइल भी बंद बता रहा है | परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस थाना में दी है, घटना शिवरीनारायण थाना का है |

परिजनों ने बताया की 25 दिन पूर्व बिलारी निवासी अतूल खूंटे पिता हिरेन्द्र खूंटे 28 साल 7 अक्टूबर को सुबह घर से रायगढ़ काम की तलाश में निकला था, परिजनों ने शाम को फ़ोन लगाया, लेकिन मोबाइल +91 96309 15323 बंद बताया, सुबह फिर लगाया फिर भी मोबाइल बंद आ रहा रहा | इस तरह 25 दिन बीत गए| जिसके बाद परिजनों ने शिवरीनारायण थाना में इसकी सूचना दी | पुलिस ने गुमशुदा क्रमांक 38 दर्ज़ की जाँच शुरू कर दी है | परिजनों ने बताया की युवक की शादी 7 साल पूर्व हुई थी, उसके 3 छोटे-छोटे बच्चे है|

Johar36garh News आप सभी से अपील करती है की युवक के संबंध में कोई सूचना मिलती है तो संबंधित थाना में अवश्य सूचित करें | या फिर Johar36garh News को सूचित करें | 

 

See also  प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे लगाई छलांग,युवक की मौत, युवती गंभीर