JJohar36garh News| जांजगीर जिला पामगढ़ के ग्राम केसला में 18 वर्षीय युवक ने जहर सेवन कर आत्महत्या कर ली। पामगढ़ पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम के निवासी 18 वर्षीय ईश्वर अंचल पिता परदेसी अंचल सुबह दिशा मैदान के लिए गया हुआ था। इसी दौरान उसने जहर का सेवन कर लिया। जहर सेवन के बाद युवक रास्ते पर ही गिर पड़ा। सूचना पर पहुंचे उसके भाई ने उसे पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचा जहां डॉक्टरों ने परीक्षण उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि युवक गुस्सैल प्रवृत्ति का था।