JJohar36garh News| जांजगीर जिला पामगढ़ के ग्राम धरदाई में सर्पदंश से एक अधेड़ की मौत हो गई । सूचना पर पामगढ़ पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम धरदई निवासी शिव प्रसाद कर्ष पिता रामेश्वर कर्ष उम्र 50 वर्ष आज सुबह खेत में काम करने गया हुआ था। काफी देर बाद भी वह घर नहीं लौटा तो उसका पिता उसकी तलाश में खेत की ओर गया जहां मृतक खेत पर गिरा पड़ा हुआ था। मुंह से झाग निकल रहा था। पिता के पूछने पर उसने सांप काटना बताया। पिता ने इसकी जानकारी परिजनों को दी जिसके बाद उसे पामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए ला रहे थे की रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।