पामगढ़ की सड़क हुई खून से लाल, लगातार तीन दुर्घटनाएं, 3 की गई जान, 7 घायल

जांजगीर जिला के पामगढ़ में रफ्तार का कहर अपना रौद्र रूप दिखा रहा है। गुरु शुक्र शनि तीनों दिन जबरदस्त सड़क दुर्घटना हुए हैं। जिसमें तीन लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है। जबकि साथ लोग अभी भी घायल हैं। इस घटना में एक जवान का परिवार भी शामिल है| घटना पामगढ़ थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव की है।

 

पहली घटना कोसला-भदरा मार्ग के बीच कोसाबाड़ी के पास की है। बाइक और स्कूटी सवारों के आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई। घटना में जहां बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वहीं बाइक में पीछे बैठे बाप-बेटे घायल हो गए। वहीं स्कूटी सवार को भी चोटें आई है।

 

मिली जानकारी के मुताबिक, कोसला निवासी अजीत कश्यप (25 वर्ष) पिता गोपी कश्यप शनिवार को अपनी बाइक में गांव के उमेंद्र पटेल और उसके बेटे शंकर पटेल के साथ किसी काम से पामगढ़ गया हुआ था और वहां से शनिवार शाम को तीनों बाइक से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान पनगांव निवासी युवराज साहू (28वर्ष) पिता फिरंगी साहू अपनी स्कूटी से सब्जी बेचने के लिए भदरा का साप्ताहिक बाजार जा रहा था। इस दौरान करीब 4 – 5 बजे के आसपास कोसला और भदरा गांव के बीच कोसाबाड़ी के पास उनकी बाइक और स्कूटी में भिंड़त हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहनों के परखच्चे उड़ गए।

वहीं अजीत का सिर फट गया और सडक़ खून से सन गई। वहीं बाकी लोग भी घायल हो गए। रास्ते में भीड़ लग गई और डॉयल 112 की मदद से उन्हें पामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां से अजीत की गंभीर हालात को देखते हुए उसे सिम्स बिलासपुर रेफर किया गया। परिजन उसे लेकर बिलासपुर जा रहे थे मगर मस्तूरी के पास बीच रास्ते में अजीत ने दम तोड़ दिया। बहरहाल मामले में पामगढ़ पुलिस ने अपराध कायम कर विवेचना में ले लिया है।

 

दूसरी घटना  ग्राम पंचायत कुटरा में सड़क पर खड़ी ट्रक पर स्कूटी पीछे से जा टकराई जिससे दो युवकों की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची|

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात 10 से 11:00 के बीच कुटरा निवासी प्रहलाद कश्यप पिता राजकुमार कश्यप उम्र 18 वर्ष और सुमित कश्यप पिता नरेंद्र कश्यप उम्र 17 वर्ष दोनों गणेश उत्सव की तैयारी को लेकर अपने दोस्तों को लेने निकले थे इसी दौरान उनकी स्कूटी सड़क पर खड़ी ट्रक से पीछे से जा टकराई जिससे दोनों युवक के सिर पर गंभीर चोटे आई जिसे डायल 112 की मदद से जिला अस्पताल जांजगीर ले जाया गया जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई ।

 

तीसरी घटना शुक्रवार को चंडीपारा मुख्य मार्ग में हुई| जहाँ एक जवान अपने परिवार के साथ स्कूटी से बिलासपुर जाने के लिए निकला था| उसके साथ पत्नी के अलावा 2 छोटे-छोटे बच्चे थे| जिसे एक चारपहिया वाहन चालक ने अपने चपेट में ले लिया| जिससे स्कूटी के परखच्चे उड़ गए| वही जवान की पत्नी और एक बच्ची को गंभीर चोट आई है | जवान और उसकी एक बच्ची घायल है |

Join WhatsApp

Join Now