पामगढ़ सावधान, 2 नामचीन हस्ती पहुंचे कोविड हॉस्पिटल

0
8314

JJohar36garh News|जांजगीर जिला के पामगढ़ ब्लॉक में अब संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है| पिछले कुछ दिनों में आधा दर्जन से अधिक संक्रमण के मामले देखने को मिले हैं| वर्तमान में पामगढ़ के 2 नामचीन हस्तिया संक्रमण के चपेट आ गए हैं| जिनमें एक का रायपुर में और दूसरे का जांजगीर में ईलाज चल रहा है|

मिली जानकारी के अनुसार दोनों मामले में एक बात सामने आ रही है की दोनों ही छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित अंतराष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता देखने गए थे| जिसके बाद से तबीयत ख़राब होना शुरू हो गया था| एक को 2 दिन पूर्व ही रायपुर में शिफ्ट किया गया है | दूसरा मामला आज दोपहर सामने आया है, जिसे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांजगीर में शिफ्ट किया गया है | इस मामले में कुछ दिनों से तबियत ख़राब होने पर कोविड का टेस्ट कराया गया, जिसमें संक्रमित आने के बाद उन्हें एम्बुलेश से जांजगीर हॉस्पिटल पहुंचाया गया|

Johar36garh News परिवार आप सभी से अनुरोध करता है की जरूरत पर ही घर से बाहर निकले और जब भी निकले मास्क पहन कर निकले|  साथ एक दूसरे से निश्चित दूरी बनाने की कोशिश करें|