Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिला के पामगढ़ में शासकीय प्राथमिक शाला परिसर में पंचायत द्वारा सामुदायिक भवन का निर्माण पर स्थानीय जनपद सदस्य ने नाराजगी जताई है | उन्होंने इसकी शिकायत पामगढ़ एसडीएम से की है | इसके पूर्व इस निर्माण पर खण्ड शिक्षा अधिकारी ने भी आपत्ति जताते हुए एसडीएम से शिकायत की थी | इसके बाद भी निर्माण कार्य चालू था| जिसे नायब तहसीलदार ने पहुंचकर रोक लगा दी है |
पामगढ़ के जनपद पंचायत सदस्य रमेश खरे ने इस निर्माण के संबंध में एसडीएम अनुपम तिवारी से लिखित रूप में शिकायत कर तत्काल कार्यवाही करने की मांग की थी | उन्होंने इस संबंध में कहा की वह स्कूल की जमीन है और बगल में कन्या शाला है| जिससे छात्राओं को परेशानी हो सकती है | इस सम्बन्ध में खण्ड शिक्षा अधिकारी की ओर से भी 25 जुलाई को एसडीएम से शिकायत की गई थी | जिस पर आज नायब तहसीलदार सुरेश कुमार मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया | जिस पर मजदूरों द्वारा कार्य करते हुए पाए गए | जिस पर उन्होंने तत्काल रोक लगा दी है |
इस संबंध में पामगढ़ सरपंच तेरस राम यादव ने बताया आस-पास रहने वालों की मांग थी की क्षेत्र में एक भी सामुदायिक भवन नहीं है| जिससे सार्वजनिक कार्य करने में परेशानी जाती है | जिसको ध्यान में रखकर पंचायत की ओर से यह निर्माण कार्य किया जा रहा है | आस-पास जमीन नहीं होने की वजह से उस जगह पर बनाया जा रहा है |