Friday, November 22, 2024
spot_img

पामगढ़ तहसील कार्यालय में लटका ताला, भटक रहे लोग

JJohar36garh News|छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में अधिवक्ताओं और नायब तहसीलदार के बीच दो दिन पहले हुई मारपीट की घटना को लेकर मामला बढ़ता ही जा रहा है। रायपुर समेत प्रदेश के सभी तहसीलदार और उनके अधीनस्थ कर्मचारियों तथा छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ ने सोमवार को हड़ताल करना शुरू कर दिया है। इसका असर पामगढ़ में भी देखने को मिला|

आज सुबह से ही तहसील कार्यालय वीरान पड़ा हुआ है| तहसीलदार और नायब तहसीलदार के दरवाजों पर ताला लटका हुआ है| दिन-भर चहल-पहल रहने वाला यह दफ्तर सुनसान नजर आ रहा था | वही लोग अब इधर-उधर भटक रहे है. बताया जाता है कि बीते शुक्रवार को रायगढ़ जिले में तहसील कार्यालय में जमीन के नामांतरण कराने को लेकर वकीलों एवं नायब तहसीलदार के मारपीट होने का बाद से ही प्रशासनिक अधिकारियों और वकीलों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। वकील हड़ताल पर चले गए हैं और जिले के सभी सरकारी कार्यालय बंद हो गए हैं। इधर, पुलिस ने नायब तहसीलदार को पीटने के आरोप में तीन वकीलों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। इसमें अधिवक्ताओं का कहना है कि कुछ ऐसे वकीलों को भी पकड़ लिया गया है जिनका कोई दोष नहीं है। घटना को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों में भी भारी रोष है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles