पामगढ़ विधानसभा स्तरीय पत्रकारों की हुई बैठक

JJohar36garh News|जांजगीर जिला के शिवरीनारायण रेस्ट हाउस में रविवार को पामगढ़ विधानसभा स्तरीय पत्रकारों की बैठक हुई | बैठक में विधानसभा स्तरीय प्रेस क्लब बनाने पर सहमति बनी | इस संबंध में आगामी रविवार को बैठक किया जाएगा|  इस अवसर पर शिवरीनारायण पामगढ़ नवागढ़ के कई वरिष्ठ पत्रकार बन्धु शामिल हुए|
जिसमे विशेष रूप से वरिष्ठ पत्रकार बद्री आदित्य, सचिन मिश्रा, संजय यादव, गोपाल केवट मुरली नायर, धनवीर जाहिरे , पप्पू यादव, आशीष कश्यप, सुदर्शन मानिकपुरी, राजा दुबे, अटल कश्यप, मेलाराम कश्यप, बालेश्वर कश्यप, अशोक कर्ष, बसंत खरे, दुर्गेश यादव, सुरेश गुनी, शेषनारायण यादव, सहित कई वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे|

See also  CG : सौतेली बहन को बनाता रहा हवस का शिकार, खामोश पीड़िता ने दिया शिशु को जन्म, 9 माह बाद हुआ खुलासा, आरोपी गिरफ्तार