पामगढ़ विधायक के जेठ की कोरोना से हुई मौत

JJohar36garh News| पामगढ़ विधायक श्रीमती इंदु बंजारे के जेठ राकेश भारद्वाज का आज दोपहर निधन हो गया। Covid-19 के संक्रमण में आने के बाद उन्हें रायपुर के बालाजी हॉस्पिटल मेंं भर्ती कराया गया था जहां उनका उपचार चल रहा था। उन्होंने 1:30 से 2:00 के बीच अंतिम सांस ली। प्रक्रिया पूरी करनेेे के बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके गृह ग्राम भिलोंनी लाया जाएगा।

https://johar36garh.com/chhattisgarh-news/pamgarh-sawdha-2-namchin-hasti-ko-huaa-korona/

See also  क्वारेंटीन सेंटर के प्रभारी अधिकारी एवं नोडल अधिकारी के कार्य आदेश में आंशिक संशोधन