Friday, November 22, 2024
spot_img

Pamgarh : अपहरण कर बलात्कार करने वाले आरोपी भाई को छुड़ाने आरक्षक ने थाना में मचाया उत्पात, हुआ बर्खास्त

अपहरण और बलात्कार जैसे गम्भीर मामले में गिरफ्तार आरोपी को थाना से छुड़ाने के लिए एक आरक्षक ने थाने के भीतर ही हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामे के दौरान आरक्षक थाना प्रभारी एवं थाना के स्टाफ से बदतमीजी करने लगा। आरक्षक के इस हरकत को विभाग के उच्चाधिकारियों ने संज्ञान में लेते हुए आरक्षक को बर्खाश्त कर दिया है।

बताया जा रहा है कि अपहरण और बलात्कार के मामले में गिरफ्तार आरोपी आरक्षक का भाई है। थाना प्रभारी एवं स्टाफ से अभद्र व्यवहार कर आरोपी को छुड़ाने का प्रयास करने वाले आरक्षक को सेवा से पदच्युत कर दिया गया है। थाना पामगढ़ में पदस्थ आरक्षक रज्जू टंडन द्वारा थाना पामगढ़ में निरूद्ध आरोपी को हवालात से छुड़वाने का प्रयास करते हुए वहॉ उपस्थित थाना प्रभारी और अन्य कर्मचारियों से गाली गलौच करने संबंधी शिकायत थाना प्रभारी पामगढ़ से प्राप्त होने पर घटना की जांच श्री संदीप मित्तल, उप पुलिस अधीक्षक से कराई गई। जांच में पाया गया कि अपराध धारा 363,366,376 भादवि 04,06 पाक्सो एक्ट के आरोपी साहिल टंडन को गिरफ्तार कर हवालात मे रखा गया था

जिसे थाना पामगढ़ में पदस्थ आरोपी का भाई आरक्षक रज्जू टंडन रात्रि में थाना आकर स्टाफ के साथ गाली गलौच करते हुए अपने भाई को हवालात से छुड़वाने का प्रयास किया तथा अपने परिजनों को बुलाकर थाना में उत्पात किया गया थाना प्रभारी एवं स्टाफ द्वारा समझाईश देने के बावजूद भी आरक्षक लगातार थाने में सभी कर्मचारियों से अभद्र व्यवहार और गाली गलौच करता रहा। आरक्षक का कृत्य पदीय गरिमा के विपरीत होने एवं गंभीर कदाचरण होना पाये जाने पर आरक्षक रज्जू टंडन को 08 अगस्त को सेवा से पदच्युत किया गया।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles