पामगढ़ कॉलेज में ख़राब भोजन को लेकर हंगामा, ख़राब सब्जी-चावल देने का आरोप, देखें VIDEO

Johar36garh (Web Desk)| जांजगीर जिला पामगढ़ के डॉक्टर अम्बेडकर शासकीय महाविद्याल में शनिवार की रात ख़राब भोजन को लेकर प्रवासी मजदूरों ने हंगामा कर दिया |  उन्होंने बताया की भोजन ठीक से नहीं पका है, जिससे पेट में दर्द हो रहा है | भूख की वजह से मज़बूरी में भोजन को खाना पड़ रहा | हमारे साथ छोटे-छोटे बच्चे है, जिनका बुरा हाल है |

पामगढ़ कॉलेज में ख़राब भोजन को लेकर हंगामा, ख़राब सब्जी-चावल देने का आरोप, देखें VIDEO

Join WhatsApp

Join Now