सिर्फ 10 सेकेंड्स में जानिए PAN आधार से लिंक है या नहीं?, जाने क्यों जरुरी है ये

सिर्फ 10 सेकेंड्स में जानिए PAN आधार से लिंक है या नहीं? PAN-Aadhaar Link Status Check Online: अगर 31 दिसंबर तक आपका पैन कार्ड, आधार से लिंक नहीं होगा, तो इनएक्टिव माना जा सकता है। इसका सीधा असर आपकी ITR फाइलिंग, बैंक अकाउंट, निवेश, लोन और हाई-वैल्यू ट्रांजैक्शन पर पड़ सकता है। अगर आपको अब तक नहीं पता की आपका पैन-आधार लिंक है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। सिर्फ 10 सेकेंड्स और कुछ स्टेप्स में इसका स्टेटस ऑनलाइन या SMS से चेक कर सकते हैं। इस आर्टिकल में जानिए स्टेप-बाय-स्टेप तरीका…

PAN-Aadhaar लिंक स्टेटस कैसे चेक करें?

  • सबसे पहले इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल (Income Tax e-Filing Portal) पर जाएं।
  • ‘Quick Links’ ऑप्शन में ‘Link Aadhaar Status’ पर क्लिक करें।
  • अपना पैन नंबर और 12 अंकों का आधार नंबर डालें।
  • ‘View Link Aadhaar Status’ पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर मैसेज आएगा कि पैन-आधार लिंक है या नहीं?

पैन आधार लिंक स्टेटस SMS से कैसे चेक करें?

See also  ऐपल का सबसे पतला आईफोन हुआ सस्ता, 32,410 रुपये कम में मिल रहा iPhone Air, जानें कहां से करें खरीदारी

अगर इंटरनेट नहीं है, तो आप SMS के जरिए भी स्टेटस जान सकते हैं। इसके लिए मोबाइल में नया SMS लिखें। UIDPAN इस मैसेज को 567678 या 56161 पर भेज दें। 10 सेकेंड्स से भी कम समय में रिप्लाई आ जाएगा कि पैन-आधार लिंक है या नहीं।

पैन को आधार से ऑनलाइन कैसे लिंक करें?

  • इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाएं।
  • पैन और आधार नंबर डालकर वैलिडेट करें।
  • ‘Continue to Pay Through e-Pay Tax’ पर क्लिक करें।
  • PAN और मोबाइल नंबर डालें।
  • ‘इनकम टैक्स’ टैब में ‘Proceed’ पर क्लिक करें।
  • पेनाल्टी फीस (अगर 31 दिसंबर तक नहीं किया और लागू हो) का भुगतान करें।
  • ‘Quick Links’ में जाकर ‘Link Aadhaar’ चुनें।
  • पैन, आधार और OTP डालकर ‘Validate’ करें।
  • रिक्वेस्ट UIDAI को वेरिफिकेशन के लिए भेज दी जाएगी।
  • आमतौर पर 7 से 30 दिन में PAN एक्टिव हो जाता है।
  • आप किसी PAN सेवा केंद्र पर जाकर भी पैन-आधार लिंक करवा सकते हैं।
See also  झटपट बनाएं प्याज के पकोड़े

आधार-पैन लिंक कराने की फीस कितनी है?

अगर आपने 1 अक्टूबर 2024 से पहले आधार इनरोलमेंट आईडी (Aadhaar Enrolment ID) के आधार पर PAN लिया है, तो 31 दिसंबर 2025 तक फ्री लिंकिंग होगी। इसके बाद 1,000 रुपए पेनाल्टी देकर आधार-पैन लिंक कराना होगा।