पांच दिवसीय भीमायण व पंथी कार्यक्रम 30 से कोडभाट में

0
754

पामगढ़ | बोधिसत्व प्रज्ञा प्रकाश महिला जागृति मंच के तत्वधान में 30 अक्टूबर से अंबेडकर नगर कोडभाट में पांच दिवसीय भिमायण व पंथी कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है | इस कार्यक्रम के माध्यम से डॉक्टर बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर, तथागत गौतम बुद्ध, संत कबीर साहेब, गुरु नानक देव, संत रविदास सहित सभी महापुरुषों के द्वारा दिए गए सामाजिक उत्थान के संदेशों को लोगों के सामने लाया जायेगा |  साथ ही प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के पंथी दलों द्वारा नृत्य के माध्यम से गुरु घासीदास द्वारा दिए गए सामाजिक चेतना को प्रदर्शित करेंगे | पांच दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के शिक्षाविद, सामाजिक कार्यकर्त्ता, ब्याख्यता, बुद्धजीवी वर्ग, जनप्रतिनिधि , कलाकार, प्रवचनकर्ता शामिल होंगे |  मंच के पदाधिकारियों ने बताया की यह कार्यक्रम विगत 10 -12  सालों से चलता आ रहा है, इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रदेशभर से बड़ी संख्या में लोग आते है| कार्यक्रम का समापन 3 नवम्बर को होगा|