अल्टीमेटम आदेश को देखकर भड़के पंचायत सचिव, गुस्से में जलाई प्रतियां, 1 को होगा मंत्रालय घेराव : छत्तीसगढ़ में अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे पंचायत सचिव को प्रशासन द्वारा अल्टीमेटम आदेश जारी किया। जिसे देखकर प्रदेश भर के सचिव भड़क गए और उनकी प्रतियों को आग के हवाले किया। पामगढ़ में भी धरने पर बैठे पंचायत सचिव आदेश की प्रतियों को देखकर भड़क गए और धरना स्थल पर सभी पंचायत सचिवों ने आदेश की प्रतियों को आग के हवाले किया। पंचायत सचिव संघ इसके विरोध में अब 1 अप्रैल को मंत्रालय का घेराव करने जा रही है।
इसे भी पढ़े :-4 बाइक की तेज रफ्तार स्टंट ने ले ली मासूम समेत 3 की जान, 5 लोग घायल, दूसरी तरफ आ रही बाइक से हुई टक्कर
इस संबंध में पामगढ़ ब्लॉक पंचायत सचिव संघ के अध्यक्ष नरेंद्र भास्कर ने बताया कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक यह आंदोलन चलता रहेगा। उन्होंने बताया कि शासन में आने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी मांगों को पूरा करने की गारंटी दी थी | साथ में ही अपने घोषणा पत्र में भी इसका जिक्र किया था। जिसके बाद छतीसगढ़ में उनकी सरकार बनी है | अब जब मांग पूरी करने का समय आया है तो वह नहीं कर रहे हैं| इसके विरोध में यह धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।
इसे भी पढ़े :-दशगात्र कार्यक्रम में आए युवक की तालाब में डूबकर मौत, गोताखोर दल ने शव को किया बरामद
संघ के ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र कुमार भास्कर ने बताया की ज़ब तक हमारी मांगो के संबंध मे शासन के द्वारा कोई ठोस निर्णय नही लेती ज़ब तक सभी सचिव हड़ताल मे डटे रहेंगे, सचिवों के हड़ताल मे जाने शासन की 29 विभाग की लगभग 200 योजनायों की प्रगति थम गई है, आज मुख्य रूप से रामखिलावन, रामेश्वर अनंत , उमेंद दिनकर अश्वनी लहरे , पवन रात्रे , रजनी, सीमा, प्रतीक्षा, सुमन, गिरिजा, ईश्वरि बर्मन, प्रमिला, रजनी, संगीता, किसुन लहरे, विनोद, मनोज, कृष्णा अनंत, सीताराम, सकून, मोहन, देवीकोशिक, मीना, आदि शामिल थे |
हड़ताली ग्राम पंचायत सचिवों को अल्टीमेटम, 24 घंटे के भीतर लौटे काम पर, वरना नौकरी खतरे में