Saturday, December 14, 2024
spot_img

पंचायत टीला नरेनी की नल जल योजना चढ़ी भ्रष्टाचारियों की भेंट ठेकेदारों ने नहीं दिया ध्यान

 टीकमगढ़

 टीकमगढ़ जिले की विकासखंड पलेरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत टीला नरेनी में ठेकेदारों द्वारा ग्राम जगह-जगह गड्डे करवा दिए नि क़ लने के लिए ग्रामीणों में ना तो  ठेकेदार को देखा है ना ही आज तक ग्राम में ठेकेदार आया है अब आप ही बताएं ग्राम के लोग इन गड्डो में से किस प्रकार निकल पा रहे होंगे .

ग्राम के लोगों ने बताया नल जल के द्वारा नल जल योजना के लिए गड्ढा खोदे गए थे ग्राम में कई जगह दो-दो फीट के गद्दे छोड़ दिए हैं शासन प्रशासन से अनुरोध है कि इन गड्डो को तत्काल नहीं भरा तो भविष्य में बहुत बड़ी घटना हों सकती है मध्य प्रदेश शासन की योजनाओं को ठेकेदारों द्वारा महत्वाकांक्षी  दिखाआ जा रहा है पलीता अब देखना यह है की खबर की चलते क्या शासन  संज्ञान में लेता है या नहीं

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles