Johar36garh (Web Desk)| छत्तीसगढ़ में अब पंचायत की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले लोग भी पंचायत चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। उन्हें अब शपथ प्रमाण पत्र देना होगा | जिला निर्वाचन आयोग ने ऐसे लोगों को पंचायती राज संस्थाओं को चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी है।
ऐसे में पंचायती भूमि पर कब्जा करने वाले लोगों द्वारा गांव का सरपंच बनने का सपना मात्र सपना ही बनकर रह गया है। अब ये लोग इस दुविधा में है कि पंचायती जमीन छोड़े या पंच, सरपंच, जनपद व जिला पंचायत का पद। जिलेभर में कई गांव ऐसे हैं जहां पंचायती भूमि पर लोगों द्वारा अवैध कब्जा किया हुआ है। गांव के तालाब के साथ अन्य जगह पर भी अवैध कब्जा किया हुआ है। इन अवैध कब्जों को लेकर कई बार पूर्व में शिकायत भी दी जा चुकी है, लेकिन प्रशासन इनके आगे बेबस नजर आ रहा है। ये कब्जाधारी अब गांव में होने वाले पंचायती चुनाव में अपनी भागीदारी को लेकर चुनावी दंगल में नजर आ रहे हैं। लेकिन अब निर्वाचन आयोग के आदेशों की जानकारी मिलने पर इन लोगों के चेहरे भी उतरते हुए नजर आ रहे हैं। अब लोग ये सोचने पर मजबूर हैं कि वे चुनाव लड़े या न लड़ें।