पानी का ऐसा उफान की कागज की कश्ती की तरह बह गई कार

JJohar36garh News|राजकोट में मॉनसूनी खतरे का कहर टूटा है. कुछ इलाकों में बारिश के पानी से संकट गहरा गया है. वहां से सबसे हैरान करने वाली एक तस्वीर आई है, जिसमें एक कार पत्तों की तरह बहती हुई नजर आई. स्थानीय लोगों का कहना है कि कार में दो लोग सवार थे. मोरबी रोड के पास बलेश्वर मंदिर के नाले में ये कार उफनती लहरों का शिकार हो गई. यहां हालात ऐसे हैं कि पुल के उपर से बारिश का पानी बह रहा है. कल स्थिति ऐसी हो गई कि वहां गाड़ियों की आवाजाही कुछ देर तक रोकनी पड़ी. दूसरी ओर कोठारीया आनंद नगर इलाके में कई घरों में पानी भर गया. सड़कों पर समंदर जैसे हालात दिखे.

See also  आरजी कर मामला: जूनियर डॉक्टरों की भूख हड़ताल 16वें दिन भी जारी