Bilaspur : पानी के तेज बहाव में ट्रक गिरा नाला में, चालक ने कूदकर बचाई जान

JJohar36garh News|बिलासपुर स्टेट हाईवे के पंडरिया स्तिथ हरिनाला को पार कर रहा धान से भरा ट्रक पलट गया। इस दौरान ट्रक से कूदकर चालक ने अपनी जान बचाई। हालांकि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

दरअसल कवर्धा जिले के पंडरिया क्षेत्र में तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है। जिसके चलते नदी नालों में पानी का स्तर बढ़ने से बाढ़ की स्थिति बनी हुई। लोगों को उसपर जाने के लिए 30 से 40 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर करना पड़ रहा है, लेकिन इन सब के बीच धान भरकर पंडरिया से कवर्धा की ओर जा रहा ट्रक हरिनाला को पार कर रहा था, लेकिन पानी के तेज बहाव में ट्रक नाला के नीचे गिर गया। जिससे ट्रक में लोड धान बहने लगा। जैसे-तैसे चालक अपनी जान बचाने में कामयाब हो गया।

पंडरिया थाना प्रभारी मुकेश यादव ने बताया कि हरिनाला के दोनों ओर पुलिस और डायल 112 की पुलिस टीम को तैनात किया गया है। लोगों को आवगमन करने से रोका जा रहा है। इसी दौरान ट्रक चालक पुल पार करने की जिद करके आगे बढ़ गया। हादसे में धान से भरा ट्रक पलट गया।

See also  छत्तीसगढ़ में शादी के बहाने चार साल बनाए संबंध, ठगे डेढ़ लाख रूपए, फिर शादी से इंकार, अब जेल की हवा