सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए, कोई कह नहीं सकता है। ऐसा ही एक प्यारा सा वीडियो अभी वायरल हो रहा है जिसमें बच्ची अपने पापा से अजीब सी मांग करते हुए नजर आ रही है। बच्चे बड़े प्यारे और भोले होते हैं। उनके मन में कब क्या ख्याल आ जाए और कब उसकी मांग करने लगे, कोई कह नहीं सकता है। अगर आपने बच्चों की मांग पूरी कर दी तो ठीक है वरना वो पूरे घर को अपने सिर पर उठा लेते हैं। इसलिए बच्चों की ज्यादातर मांग उनके माता-पिता पूरी कर देते हैं। मगर बच्चे कभी-कभी कुछ ऐसी मांग करने लगते हैं जिसे पूरा नहीं किया जा सकता है। ऐसी एक छोटी सी बच्ची ने अपने पापा से एक अजीब सी डिमांड करने लगी। बच्ची का प्यारा सा वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि एक बच्ची अपने पापा के पास आती है। उसके पापा उससे पूछते हैं कि क्या हुआ? इसका जवाब देते हुए वह कहती है कि, शादी करेंगे। उसके पापा ने उसे शादी करने के लिए मना कर दिया जिसके बाद वह जोर-जोर से रोने लगी और शादी करने की जिद्द पकड़कर बैठ गई। उसके पापा उसे समझाने की कोशिश करते हैं कि अभी शादी मत करो, शादी के बाद बहुत दिक्कत होती है। मगर बच्ची रोते हुए बस शादी करने की जिद्द करती नजर आ रही है। बच्ची का यह प्यारा सा वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर sweety_writer_0.2 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 73 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- करा दो भाई, क्यों रुला रहे हो बच्चे को। दूसरे यूजर ने लिखा- बेटा आज शादी करा देंगे तो कल बोलोगी डिवोर्स करना है। एक अन्य यूजर ने लिखा- करवा दो यार।
View this post on Instagram